KXIP vs KKR, IPL 2020 : Nitish Rana gets run-out after confusion with Shubman Gill | वनइंडिया हिंदी

2020-10-10 78

In what can be seen as a disastrous start to their innings against KL Rahul-led Kings XI Punjab (KXIP) on Saturday, Kolkata Knight Riders' (KKR) star batsman Nitish Rana was involved in a terrible mix-up with teammate Shubman Gill on matchday 24th of the Indian Premier League (IPL) season 13. After registering a crucial win over MS Dhoni's Chennai Super Kings (CSK) in their previous fixture, Dinesh Karthik-led Kolkata Knight Riders locked horns with Kings XI Punjab at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi.

आईपीएल में इन दिनों रन आउट खूब देखे जा रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में दो रन आउट देखे गए थे. और उसके अगले मुकाबले यानी कि केकेआर और पंजाब के बीच मुकाबले में भी रन आउट देखने को मिले. और ऐसा वैसा रन आउट नहीं, बल्कि बेवकूफी से भी बदतर रन आउट इस मैच में देखने को मिला. जब नितीश राणा वापस क्रीज पर लौटने के बजाय स्ट्राइकर एंड पर ही दौड़ते गए. शुभमन गिल के मना करने के बावजूद नितीश राना ने बड़ी गलती कर दी. पहली पारी के चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी एक लेग स्टम्प पर आती गेंद को शुभमन गिल ने हल्के से स्क्वायर लेग की तरफ धकेला. गेंद सीधे ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में गयी.

#NitishRana #ShubmanGill #KKRvsKXIP